media coverage of my Bharat outreach program held on 29.10.24 by NSS Unit of DG College Kanpur
युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार तथा क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सेवा योजना, लखनऊ उत्तर प्रदेश एवम् उत्तराखंड के निर्देशानुसार दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज, कानपुर में माय भारत आउटरेज प्रोग्राम के अंतर्गत कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसकी मीडिया कावरेज उपरोक्त है। यह कार्यक्रम दिनांक 29 अक्टूबर 2024 को किया गया।