mahila mahavidyalay kidwai nagar kanpur NSS के विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेविकाओ द्वारा श्रमदान किया गयाऔर सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया साथ ही बस्ती के लोगो को सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत भी कराया गया !
विशेष शिविर के चौथे दिन का प्रारंभ श्रमदान से हुआ। camp क्षेत्र की साफ़ सफ़ाई से *प्रथम सत्र* प्रारंभ हुआ।
volunteers को चार teams में बाँटा गया-
team A के द्वारा सड़क सुरक्षा जागरुकता अभियान चलाया गया!
Team B द्वारा बस्ती के बच्चों के लिए craft, yoga व अंग्रेज़ी की कक्षाएँ लगाई गई!
Team C ने बस्ती के लोगो को सरकारी योजनाओं के बारे में अवगत कराया!
Team D ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की practice कराई!
स्वल्पाहार के पश्चात सभी ने थोड़ी देर विश्राम किया फिर द्वितीय सत्र में स्वयंसेविकाओ द्वारा कुछ games खेले गये तथा कल केकार्यक्रमों की तैयारी की गई!
इसी तरह camp के चौथे दिन समाप्त हुआ |
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.