KKPG College Etawah Third day special camp date 17/03/24
के. के.कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत दिनांक 17 /03/2024 को विशेष शिविर की तृतीय कार्य दिवस का आरंभ दैनिक क्रियाकलाप उपरांत योगभ्यास के बाद आज के प्रथम सेशन के अंतर्गत स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें पंचायत भवन की व्यापक सफाई की गई ,साथ ही सड़क के दोनों तरफ सफाई अभियान चलाई गई |इसके बाद दोपहर के भोजन की तैयारी हुई| भोजन उपरांत द्वितीय सत्र के अंतर्गत सामाजिक बुराइयां पर प्रोफेसर डॉक्टर शिवराज सिंह यादव ने विस्तृत व्याख्या दी |इसके अंतर्गत दहेज की विभीषिका, मृत्यु भोज, लिविंग रिलेशनशिप के दुष्परिणाम, नशा मुक्ति हेतु प्रयास, ईगो समस्या, जीवन में सफलता के व्याख्या के विभिन्न आयाम, सफल जीवनी से सीख तथा खुद से लड़ने की चाहत एवं सामाजिक बुराइयों पर कबीर के टिप्पणियों से परिचय कराया, इस तरह सामाजिक बुराइयों के दीर्घ आयाम पर महोदय ने स्वयंसेवकों एवं स्वयंसेविकाओं से सतत रूप से लड़ने तथा अपने आसपास के लोगों को जागरूक करने हेतु संकल्प लेने के लिए संकल्पबद्ध कराया| इसके साथ ही यह बताया कि पुस्तकिय ज्ञान के अतिरिक्त सामाजिक अनुभव से ही जीवन में सफल हो सकते हैं| इसके साथ ही स्वयंसेवकों के द्वारा इंटरेक्शन प्रोग्राम के तहत विद्यार्थियों ने बहुत सारे प्रश्न किया जिसका सर ने सफलतम रूप से उत्तर दिया|कार्यक्रम अधिकारी श्री मुरली कुमार ने सभी स्वयंसेवकों को ध्यान एवं कटिबद्धता से सुनने की बधाई दी | आज शाम में सभी स्वयंसेवक गांव का भ्रमण किया, लोगों से रूबरू हुए बहुत अच्छा लगा ,उसके बाद आज के रात्रि कालीन भोजन की तैयारी की गई| इस तरह से आज के सत्र की समाप्ति हो गई|