KKPG College Etawah special camp date 21/03/24 samapan satra
*के के कॉलेज, इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना शिविर का हुआ समापन*। *स्वयंसेवकों को बांटे गए प्रमाण पत्र*। के के कॉलेज इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर का आज समापन किया गया।समापन के अवसर पर कार्यक्रम प्रभारी डा मुरली कुमार ने बताया कि महाविद्यालय के इस सात दिवसीय विशेष शिविर में छात्र छात्राओं ने ग्राम सराय में ग्राम वासियों को मतदान हेतु जागरूक करने के साथ साथ ,विभिन्न कुरीतियों, कुपोषण आदि से बचाव हेतु ग्रामवासियों को जागरूक करने के साथ साथ पर्यावरण संतुलन के लिए वृहद व्रक्षारोपण का कार्य भी किया है। एमएसएस छात्र जीवन में व्यक्तित्व विकास के लिए एक उपयोगी मंच है।शिविर का समापन करते हुए डिप्टी सीएमओ डाक्टर श्रीनिवास में कहा कि स्वमसेवको को सेवा एवम पढ़ाई के साथ साथ अच्छे स्वास्थ के लिए खुद को जागरूक करने के साथ साथ लोगो को भी जागरूक करने की महती आवश्यकता है।जीवन में समय समय पर बचपन से ही विभिन्न बीमारियों से लड़ने के लिए टीके आदि लगवाने पड़ते है।इसके लिए भी लोगो को प्रेरित करने की आवश्यकता है।क्योंकि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है।हमको अपने जीवन शैली को प्रकृति के अनुसार चलाना चाहिए क्योंकि सोने,जागने ,खान पान आदि के लिए प्रकृति ने समय निर्धारित कर रखा है।उसका सभी को पालन कर स्वस्थ जीवन शैली अपनानी चाहिए।अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए प्राचार्य प्रो महेंद्र सिंह ने अपने छात्र जीवन के संस्मरणों को साझा करते हुए बताया कि हम लोग भी ग्रामीण परिवेश से ही आते है ,बचपन में हम लोग 30 किमी दूर पड़ने जाया करते थे जो सुविधाएं आज है वो उस समय नहीं हुआ करती थी।छात्र जीवन में आप जो ज्ञानोपार्जन करते है वो भविष्य में आजीवन आपके काम आती है।आपके माता पिता ने बड़ी आशा के साथ आपको उच्च शिक्षा लेने के लिए भेजा है।आपका दायित्तव है कि आप पढ़ाई के साथ साथ छात्र जीवन में विभिन्न क्रिया कलापों में आगे आकर प्रतिभाग कर अपने व्यक्तित्व का विकास करे। शिक्षा प्राप्त कर जब आप नौकरी आदि के लिए कही जाते है तो ये सब आपके काम आवेगा।इस सात दिवसीय विशेष शिविर में प्रतिभाग करने पर हमको छात्र छात्राओं में ऊर्जा का संचार मिलते दिख परिवर्तन
निश्चित ही दिख रहा है।ये राष्ट्रीय सेवा योजना का ही प्रभाव है।कालेज की ये इकाई लगभग दो दशकों से बंद पड़ी थी अभी सभी के सामूहिक प्रयास से ये इकाई कालेज में पिछले वर्ष से पुनः प्रारंभ हुई है।कालेज के विकास में सभी का सामूहिक योगदान होता है।सभी योगदान करते है तभी संस्था आगे बढ़ती है।मेरा ये हमेशा मानना रहा है कि हमारे कालेज में जो भी कार्यक्रम हो वो उच्च शिक्षा की गरिमा के अनुसार हो।इस प्रयास में पिछले कुछ वर्षो से मेरे 2021 में प्राचार्य का पद भार ग्रहण करने के उपरांत लगभग ठप्प सी पड़ी
गतिविधियों को पुनः उच्चतम सोपान पर चालू कर कालेज के परिवार ने अच्छा कार्य किया है।कार्यक्रम का संचालन करते हुए अध्यक्ष शिक्षक संघ प्रो शिवराज सिंह यादव ने बताया कि कालेज के यशस्वी प्राचार्य प्रो महेंद्र सिंह ने कालेज में कार्यक्रमों को झड़ी लगा दी है। के के कालेज इस जनपद का उच्च शिक्षा का सबसे प्रतिष्ठित एवम प्राचीन उच्च शिक्षा प्राप्त करने का केंद्र रहा है।इस कालेज ने देश एवम प्रदेश को बड़े बड़े राजनीत करने वाले नेता,अधिकारी एवम उच्च सेवा करने वाले आइकॉन दिए है।प्राचार्य प्रो महेन्द्र सिंह जी के नेतृत्व में के.के.कालेज अपने गौरवशाली इतिहास की ही ओर अग्रसर होता दिख रहा है।
इससे पूर्व अतिथियों का शिक्षक एवम कर्मचारियों द्वारा बुके,प्रतीक चिन्ह एवम अंगवस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित
किया गया।कार्यक्रम में प्रो सुनील सिंह सेंगर,आचार्य मेहरबान सिंह ने भी संबोधित किया।इस मौके पर एनएसएस शिविर में प्रतिभाग करने वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।कार्यक्रम में डा नमिता तिवारी, डा नीता पांडे,आशीष पटेल,उमेश, विवेक आदि शिक्षक कर्मचारी विशेष रूप से मौजूद रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.