के.के.कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत दिनांक 20/ 03/2024 को विशेष शिविर कार्यक्रम में आज दैनिक क्रियाकलाप के बाद बड़े व्यापक स्तर पर मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई साथ ही कई स्थानों पर नुक्कड़ नाटक की गई जिसमें ग्रामीण भागीदारी भी रही| इसके साथ श्रमदान के रूप में कैंपस में सभी पत्तियों को इकट्ठा करके उन्हें निश्चित स्थान पर डंप किया गया एवं कैंपस को कल के समापन समारोह हेतु बिल्कुल सुनियोजित किया गया |इसके बाद आज की दोपहर की भोजन की तैयारी की गई| द्वितीय सत्र के अंतर्गत आज प्रोफेसर डॉ. उदयवीर सिंह के नेतृत्व में योग कार्यक्रम पर विस्तृत चर्चा की गई जिसमें योग से लाभ के साथ-साथ विभिन्न आसनों से क्या-क्या फायदे होते हैं उसे बताया गया | योग का निश्चित समय होना चाहिए| प्रतिदिन योग करना चाहिए क्योंकि शरीर एक मशीन है जिस तरह से मशीन को देखरेख कर संचालित करना पड़ता है |शरीर को भी निश्चित समय में निश्चित आसन की जरूरत है| योग केवल शारीरिक अभ्यास नहीं है बल्कि मानसिक, आध्यात्मिक एवं नैतिक विकास के लिए आवश्यक है| जैसा कि इसका नाम से ही पता चलता है की योग जोड़ने का काम करता है इस प्रकार से यह भौतिकता को आध्यात्मिक से जोड़ता है | विवेकानंद ने बताया था की आध्यात्मिक उन्नति से पहले भौतिक उन्नति अर्थात शारीरिक उन्नति होनी चाहिए | योग उसे रास्ते पर बढ़ाने के लिए सहयोग करता है|यह शारीरिक रूप से मजबूत बनाता है तथा मानसिक और आध्यात्मिक रूप से मानव जीवन के उद्देश्य को सफल बनाने में सक्रिय रूप से सहयोग करता है|इस प्रकार योग संपूर्ण विकास हेतु आवश्यक ही नहीं अनिवार्य है |अंत में कार्यक्रम अधिकारी श्री मुरली कुमार ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन किया| आज के खेल कार्यक्रम में शतरंज का आयोजन किया गया|इसकी उत्पत्ति भारत से हुई| यह हमें तार्किक रूप से सक्षम बनाता है| इसके बाद भोजन उपरांत कुछ बच्चों ने कविताएं सुनाई,और इसी के साथ आज का कार्यक्रम का समापन हो गया|
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.