KKPG college Etawah Fourth day 18/03/24
के. के.कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत दिनांक 18.3.2024 को विशेष शिविर का चतुर्थ कार्य दिवस का आरंभ योगाभ्यास के साथ आरंभ हुआ |इसके बाद दैनिक क्रियाकलाप के बाद नाश्ता उपरांत प्रथम सेशन के अंतर्गत श्रमदान का कार्य हुआ जिसमें आज सराय एसर पंचायत भवन में श्रमदान के रूप में पौधों की कलम सेटिंग की गई |सभी पौधे की क्यारी बनाई गई| खरपतवारों को मैदान से हटाई गई इसमें बहुत सारे स्वयंसेवक और स्वयंसेविकाओं ने तन्मयता से भाग लिया और इस कार्य में आनंद की अनुभूति हुई| इसके बाद दोपहर के भोजन की तैयारी की गई |दोपहर भोजन उपरांत द्वितीय सेशन में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम में कार्यक्रम अधिकारी श्री मुरली कुमार ने 01 जुलाई 2015 से भारत सरकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के अंतर्गत उमंग app जिसे यूनिफाइड मोबाइल एप्लीकेशन फॉर न्यू एज गवर्नेंस कहते है, की जानकारी दी| इसमें इन्होंने बताया कि यह एक साथ कई कार्यो को करने में सक्षम है| डिजिटल इंडिया का प्रयोग आज व्यापक क्षेत्र में उपयोग किया जा रहा है जैसे कि ई-लर्निंग ई-हेल्थ ई -पेपर, डिजिलॉकर आदि विभिन्न क्षेत्रों में इसकी उपयोगिता बढ़ती जा रही है डिजिटल इंडिया कार्यक्रम सरकार के अन्य प्रोग्राम जैसे- मेक इन इंडिया, स्टार्ट अप, स्टैंड अप ,भारतमाला नेटवर्क एवं अन्य सभी योजनाओं को चलाने में सहयोग कर रही है |आज के समय में बिना कंप्यूटर एप्लीकेशन की जानकारी के जीवन में अधूरापन है,अतः हमें संपूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए डिजिटल इंडिया की प्रोग्राम को अनिवार्य रूप से सीखनी चाहिए तथा एनएसएस वालंटियर के रूप में दूसरे को सिखाने में मदद करने में सहयोग देना चाहिए इस कार्यक्रम के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के डिजिटल इंडिया प्रोग्राम से संबंधित कई प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी किए गए जिसमें सभी स्वयंसेवक सेविकाओं ने रुचि पूर्ण सहभागिता की| आज के शाम के सत्र में स्वयंसेवको ने कबड्डी खेल का आनंद लिया इसके बाद रात्रि -भोजन की तैयारी की गई| भोजन उपरांत कुछ स्वयंसेवक सेविकाओं ने कविताएं सुनाएं इस तरह से चतुर्थ कार्य दिवस का समापन हो गया|