Kargil Vijay Diwas 2025
वतन पे जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा रहेगी जब तलक दुनिया, यह अफसाना बयां होगा।"* ‘कारगिल विजय दिवस’ पर वीर सपूतों को सलाम। इन्हीं बातों के साथ आज दिनांक 26 जुलाई 2025 को डीएवी कॉलेज कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ, महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर अरुण कुमार दीक्षित जी ,महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर रजत जी एवं प्रोफेसर सुनीत अवस्थी एवं महाविद्यालय के सभी शिक्षक गणों के साथ कारगिल विजय दिवस पर वीरों को नमन करते हुए कारगिल विजय दिवस के अवसर को देश भक्ति की एक नई भावना को साथ मिलकर मनाया। महाविद्यालय में वॉल ऑफ वीरता के समक्ष सभी ने वीरों को नमन करा और इसके पश्चात सभी ने एक साथ कारगिल विजय दिवस पर एक नई देश भक्ति की स्थापना की जिसमें सभी ने वीरों की सेवा और उनके बलिदान को हमेशा याद रखने का संकल्प लिया। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष सँखवार,प्रज्ञा,सूर्य,वरुण, कृष्णा,आकर्ष, नारायण आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।।।।।