Kakori Train Action shatabdi samaroh 15 August 2024 Independence Day Har Ghar Tiranga Abhiyan
आज दिनांक 15 अगस्त 2024 को राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज के तत्वावधान में महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के संरक्षण एवं निर्देशन में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ पारंपरिक रूप में समारोहपूर्वक मनाया गया। प्रातः 08:00 बजे झंडारोहण और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का प्रारंभ हुआ। झंडारोहण महाविद्यालय की प्राचार्य तथा आज के कार्यक्रम की मुख्य अतिथि श्रीमती रीतू सिंह के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का प्रारंभ प्रभात फेरी से हुआ। उच्च शिक्षा निदेशक का संदेश एवं काकोरी कांड आलेख विवरण का वाचन सह समारोहक श्रीमती अंबरीन फातिमा के द्वारा किया गया। इसके उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने कला कौशल का लोहा मनवाया। किसी ने अपनी प्रतिभा का परिचय गायन में दिया तो किसी ने भाषण में। नृत्य और संगीत ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। "मेरा देश रंगीला", "जलवा", "हम हैं इंडिया वाले" जैसे देशभक्ति गीतों और नृत्य प्रस्तुतियों पर सभी झूम उठे। विद्यार्थियों के साथ प्राध्यापक भी उत्साह से भरे हुए थे। कार्यक्रम में अमर शहीदों को भी याद किया गया। कार्यक्रम का आयोजन और मंच संचालन का कार्य समारोहक श्री शैलेन्द्र कुमार ने किया। प्रवक्ता पुस्तकालय श्री प्रेम प्रकाश यादव ने आजादी के समय प्रचलित नारों को याद किया । श्रीमती अंबरीम फातिमा ने इकबाल का गीत सारे जहां से अच्छा गाया। कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह ने सभी को शुभकामनाएं दी तथा मिलजुल कर रहने व कार्य करने की सीख दी और "मेरा रंग दे बसंती चोला" का गायन भी किया। अतिथि के रूप में अविका डिग्री कॉलेज से श्री हरिओम तथा नेहरू कॉलेज से श्री आशीष उपस्थित थे। इस अवसर पर जनपद स्तरीय वाद -विवाद प्रतियोगिता के विजयी छात्र छात्राओं को प्रमाणपत्र देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर श्रीमती नूपुर , श्री अजीत और श्रीमती किरण ने उपस्थित रहकर समारोह को सफल बनाया।