Kakori Train Action shatabdi samaroh CSJM University Kanpur Competitions and Results
काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी समारोह के उपलक्ष्य में छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर परिसर में दिनांक 12 एवं 13 अगस्त 2024 को विभिन्न प्रतियोगिताओं ( सामान्य ज्ञान, निबंध, भाषण एवं वाद विवाद, एवं चित्रकला / पेंटिंग प्रतियोगिता) का आयोजन किया गया। जिसमें राजकीय महिला महाविद्यालय बांगर कन्नौज की 13 छात्राओं नंदिनी दुबे, अंजलि, आराध्या, तनीषा, नेहा सैनी, साक्षी, सुमेधा, अनुष्का, जागृति, आकांक्षा, कशिश, स्मृति दुबे, एवं प्रिया ने प्रतिभाग किया। दिनांक 12 अगस्त 2024 को निबंध प्रतियोगिता, सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन डिपार्टमेंट आफ स्कूल आफ लैंग्वेज में आयोजित किया गया। जिसमें महाविद्यालय की बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा नंदिनी दुबे ने भाषण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान व निबंध प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 13 अगस्त 2024 को चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन डिपार्टमेंट ऑफ स्कूल ऑफ़ परफॉर्मिंग आर्ट्स में आयोजित किया गया जिसमें बी ए तृतीय वर्ष की छात्रा नेहा सैनी ने सांत्वना स्थान प्राप्त किया।
दिनांक 15 अगस्त 2024 को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में तिरंगा सांस्कृतिक कार्यक्रम वीरांगना लक्ष्मीबाई प्रेक्षागृह ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें कानपुर यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री विनय कुमार पाठक के हाथों से दोनोंविजयी छात्राओं को सर्टिफिकेट एवं ट्रॉफी प्रदान की गई।
उपर्युक्त दोनों तिथियां मे छात्राओं का उत्साह वर्धन, प्रेरणा एवं सहयोग हेतु प्राचार्य श्रीमती रीतू सिंह के आदेशानुसार एवं संरक्षण में एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेहा मिश्रा विश्वविद्यालय परिसर में छात्राओं के साथ रही।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.