K.K.P.G. college Etawah
दिनांक 30 /07/ 2024 को आम बजट पर परिचर्चा के दौरान के.के.कॉलेज इटावा के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के अंतर्गत बजट के विभिन्न आयाम पर जैसे चालू खाता,पूंजी खाता ,रुपए की परिवर्तनीयता, रेल बजट, सैन्य बजट एवं सरकार के आय एवं व्यय के घटक आदि के साथ टैक्स स्लैब आदि पर परिचर्चा की गई जिसमें स्वयंसेवकों के साथ डॉक्टर हेम सिंह, डॉक्टर सुभाष चंद्र ,डॉक्टर पद्मा त्रिपाठी कार्यक्रम अधिकारी मुरली कुमार ने विस्तृत जानकारी दिया इसके साथ-साथ विद्यार्थियों ने प्रतिपुष्टि के रूप में कई सवाल जवाब की जिससे आज का बजट सत्र सफल रहा|