K. K. College Etawah
आज दिनांक 16 अगस्त 2024 को के.के.कॉलेज इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा जिला चिकित्सालय के निर्देशन में फाइलेरिया जागरूकता एवं उन्मूलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बताया गया कि क्यूलेक्स नामक मादा मच्छर काटने से फाइलेरिया होता है। इससे रोकथाम के लिए प्रत्येक वर्ष एक डोज दवा का सेवन करना चाहिए। पाँच वर्षों तक एक बार एक डोज दवा का सेवन करने से फाइलेरिया होने से पूरी तरह बचा जा सकता है। इसके अलावा इसका कोई इलाज नहीं है। यह एक लाइलाज बीमारी है। सरकार द्वारा व्यापक स्तर पर इसकी रोकथाम के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इटावा जनपद में 10 अगस्त से 02 सितंबर 2024 के बीच इसकी रोकथाम के लिए दवा खिलाई व वितरित की जाएगी। कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम अधिकारी मुरली कुमार ने किया।