Indian Constitution Day
जनता कॉलेज, बकेवर, इटावा में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के द्वारा आज दिनांक 26 नवंबर, 2024 को *संविधान दिवस* मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कॉलेज के प्राचार्य डॉ आर के त्रिपाठी ने संविधान के बारे में बताते हुए कहा कि संविधान का मतलब है सभी के लिए समान कानून। उन्होंने मौलिक अधिकार एवं कर्तव्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज यादव ने बताया कि संविधान नियमों और कानून का एक समूह है जो किसी देश के संचालन और नियंत्रण को भी नियमित करता है भारत सरकार के राजनीतिक सिद्धांत,अभ्यास और शक्तियां संविधान पर आधारित हैं । संविधान कर्तव्यों के साथ-साथ मौलिक अधिकारों, मार्गदर्शक सिद्धांतों, और नागरिक जिम्मेदारियां को भी परिभाषित करता है। भारत के संविधान 395 अनुच्छेदों और 12 अनुसूचियां के साथ यह पूरी दुनिया में सबसे लंबा संविधान है। उन्होंने संविधान को बनाने वाले सभी महापुरुषों को नमन किया। कार्यक्रम में गणित विभाग के प्राध्यापक डॉ सत्यार्थ प्रकाश मौर्य ने संविधान समिति के अध्यक्ष डॉ बी आर अंबेडकर एवं अन्य सदस्यों के योगदान के बारे में चर्चा की। स्वयंसेविका तनु दुबे ने बताया कि संविधान समिति के अध्यक्ष डॉ बी आर अम्बेडकर, सदस्य के एम मुंशी, एन गोपाल स्वामी आयंगर, अल्लादी कृष्ण स्वामी अय्यर, सैयद मोहम्मद सादुल्लाह, एन माधवराव, टी टी रामकृष्णचारी, डीपी खेतान, एवं बी एल मित्तल के बारे में विस्तार से बताया। स्वयंसेवक सौरभ गुप्ता ने बताया कि इस वर्ष संविधान दिवस के उपलक्ष्य पर राष्ट्रपति महामहिम द्रौपदी मुर्मू ने वर्ष भर चलने वाला समारोह आयोजित किया है, तथा इसके उपलक्ष्य में स्मारक *सिक्का तथा डाक टिकट* जारी किया जाएगा इसके अलावा *संस्कृत व मैथिली भाषा में संविधान की प्रतियां* भी जारी की जाएगी तथा इसके अतिरिक्त इस समारोह में दो पुस्तकें भी विमोचित की जाएगी जो है– *संविधान निर्माण एक झलक* एवं *संविधान निर्माण और इसकी गौरवशाली यात्रा*। इस मौके पर कॉलेज के वरिष्ठ प्राध्यापक प्रो. एम.पी. यादव, प्रो. पी.के. राजपूत, डॉ आदित्य कुमार, डॉ संजीव कुमार तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के 73 स्वयंसेवक उपस्थित रहे।