HEALTH AND YOGA AWARENESS CAMPAIGN- Mahila Mahavidyalaya Kidwai Nagar Kanpur
आज दिनांक 21 फरवरी 2025 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर, कानपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशिष्ट शिविर का चतुर्थ दिवस था l शिविर के प्रारंभ में स्वयंसेवी छात्राओं ने पूरा प्रांगण झाड़ू लगाकर साफ किया। फिर एक स्थान पर कूड़ा एकत्रित किया पेड़ों की पत्तियों को एक गड्ढे में एकत्रित करके डाल दिया । जिससे वह खाद के रूप में परिवर्तित हो सके और अन्य कूड़े का निस्तारण नगर निगम की गाड़ी में किया। स्वच्छता सफाई के बाद छात्रों ने सरस्वती जी की प्रार्थना की तत्पश्चात दरी बिछाई और योग के लिए पंक्तिबद्ध होकर बैठ गए। कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर नम्रता पांडे के मार्गदर्शन में स्वयंसेविका शिवि त्रिवेदी ने योग करवाया । स्वयंसेवी छात्राओं ने योगा करने के साथ-साथ योग के लाभ के बारे में भी जानकारी प्राप्त की। योगा करने से हम किन-किन बीमारियों से बच सकते हैं योग से होने वाले स्वास्थ्य लाभ की जानकारी देते हुए स्वयं से भी छात्रों ने बताया कि योग के द्वारा हम कठिन से कठिन बीमारियों से भी मुक्ति पा सकते हैं अगर हम प्रतिदिन योगा करें । योग के पश्चात शिविर में स्वयं सेविकाओं ने तहरी खाई और विश्राम किया। आधे घंटे विश्राम के बाद बंबा देवी के आसपास की बस्ती में जाकर के रैली निकाली और बस्ती के लोगों को यह बताया कि गंदगी से किस-किस प्रकार की बीमारियां हो जाती है और अगर हम गंदगी पर नियंत्रण रखें तो बहुत सी बीमारियों से बच सकते हैं इसलिए हमें अपने आसपास सफाई रखना बहुत ही जरूरी है तत्पश्चात स्वयं सेविकाओं ने शिविर के समापन सत्र में सांस्कृतिक कार्यक्रम किया इस प्रकार शिविर का चतुर्थ दिवस संपन्न हुआ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.