HAR GHAR TIRANGA PROGRAM
दिनांक 13–08–2025 को ब्रह्मानंद कॉलेज की एन एस एस इकाई ( गणेश शंकर विद्यार्थी) के स्वयंसेवकों ने मिल कर तिरंगा रैली का आयोजन किया | छात्रों ने कॉलेज से ले कर नयागंज तक रैली का आयोजन किया और छात्रों ने लोगों को घर की छतों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया | और नारे लगा कर रैली का समापन किया | यह कार्यक्रम डॉ पी जी कुमार (कार्यक्रम अधिकारी) के देख रख में हुआ और साथ में महाविद्यालय के डॉ अशीष कुमार गुप्ता तथा डॉ वी एस त्रिपाठी भी इस कार्यक्रम में सहयोगी प्रदान किया | इस कार्यक्रम के द्वारा लोगो को तिरंगा के महत्व तथा देश प्रेम से प्रेरित चिन्ह के बारे में लोगों को अवगत कराया तथा इसका सम्मन कैसे करे ये भी बताया गया |