DSN कॉलेज उन्नाव ने कराया माय भारत आउटरीच कार्यक्रम 24/10/2024
ITI उन्नाव में हुआ माय भारत आउटरीच कार्यक्रम आज दिनांक 24 अक्टूबर 2024 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डीएसएन कॉलेज उन्नाव की NSS की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने राजकीय औद्योगिक शिक्षा संस्थान उन्नाव में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम रखा जिसका विषय "माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन" कैसे करें और अपने कार्य को उपयोगी बनाएं रखा गया। इस प्रशिक्षण कार्य में ITI उन्नाव 100 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। ITI के यशस्वी प्राचार्य श्री अमरेंद्र कुमार पांडेय जी ने राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी को पुष्प देकर स्वागत किया। डॉ रचना त्रिवेदी ने माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कैसे करना है और इसके माध्यम से छात्र-छात्राएं क्या-क्या कार्य कर सकते हैं के विषय में विस्तार से बताया। प्राचार्य जी ने बताया कि माय भारत पोर्टल के माध्यम से आप अपने कार्य का प्रजेंटेशन अच्छे से कर सकते हैं एवं अन्य लोगों को भी जागरूक कर सकते हैं। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने राजकीय औद्योगिक शिक्षण संस्थान के कप्तान रवि रंजन जी को यह कार्यक्रम आयोजित करने में सहयोग करने के लिए धन्यवाद दिया।प्रशिक्षण कार्यक्रम में डी एस एन कॉलेज उन्नाव के लेफ्टिनेंट डॉ विपिन सिंह एवं राजकीय प्रौद्योगिकी शिक्षा संस्थान के अन्य सम्मानित शिक्षक भी शामिल हुए।