Day 3( 07 Days Special Camp of NSS CSJMU UNIT 04)बिरतियाँन बिठूर गावं(13.03.2024)
विशेष शिविर के तृतीय दिवस की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजन के लक्ष्य गीत से हुयी। उसके बाद सुबह के नाश्ते के बाद तृतीय दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार सभी ग्रुप को अपना अपना काम कार्यक्रम अधिकारी द्वारा दिया गया । ग्रुप के कुछ स्वयंसेवकों को खाना बनाने की जिम्मेदारी दी गयी व कुछ ग्रुप को मेडिकल कैंप में सहायक का काम दिया गया व कुछ ग्रुप ने आंगनवाड़ी के बच्चो को कलर करना एवं poem बोलना सिखाया | आज का मेडिकल कैंप ग्राम प्रधान श्री रवि कुमार जी एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई -04 की प्रोग्राम अफसर डॉ पुष्पा ममोरिया के द्वारा रामा मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल से डॉ रुचिरा अग्रवाल, डॉ शिवांगी सिंह, डॉ शशि भंडारी के सहयोग से आयोजित किया गया जिसमे गांववासियों की आँखों की जाँच की गई एवं दवा का वितरण किया गया। ये मेडिकल कैंप Glaucoma week के तहत अवेयरनेस फ़ैलाने के लिए किया गया | इसके बाद सभी ने भोजन ग्रहण कर विश्राम किया | उसके बाद यूनिवर्सिटी कैंपस वापस आकर यूनिवर्सिटी बैंड के प्रोग्राम में शामिल हुए। जिसके साथ ही आज का दिन समाप्त हुआ |