Day 2( 07 Days Special Camp of NSS CSJMU UNIT 04)बिरतियाँन बिठूर गावं(12.03.2024)
विशेष शिविर के द्वितीय दिवस की शुरुआत राष्ट्रीय सेवा योजन के लक्ष्य गीत से हुयी। उसके बाद सुबह के नाश्ते के बाद द्वितीय दिवस के कार्यक्रम की रूपरेखा के अनुसार सभी ग्रुप को अपना अपना काम देकर कार्यक्रम अधिकारी द्वारा गांव में रवाना किया गया। ग्रुप के कुछ स्वयंसेवकों को खाना बनाने की जिम्मेदारी दी गयी व कुछ ग्रुप को गांव में सर्वे करने के लिए भेजा गया इस सर्वे में छात्रों ने गांव के घरों में जाकर यह पता किया की घरों के मुखिया का जन धन योजना के अंतर्गत बैंकों में खाता खुला हैं या नहीं , आधार कार्ड, राशन कार्ड है या नहीं इसके साथ ही घर में कुल सदस्यों की संख्या कितनी है का पता लगाया उसमें से १८ वर्षों से कम , १८ से ६० वर्षीय आयु के लोगों, व ६१ वर्ष से अधिक आयु वाले व्यक्तियों की सांखिआ का पता किया उनमे से कितने शिक्षित , अशिक्षित व मतदान कार्ड वाले लोगों की संख्या व विधवा पेंशन मिलती है उसकी जानकरी ली गयी घर में किसी को स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी है उसकी भी जानकारी ली गयी गांव में कूड़ा प्रबंधन व साफ़ सफाई का भी जायजा लिया जिससे पता लग सके की गांव में साफ़ सफाई किस स्तर पर है इसके बाद सभी ने वापस लौटकर भोजन ग्रहण कर विश्राम किया उसके बाद सभी ने बचे हुए सर्वे पेपर को गाँव में जाकर भरवाया व उसके बाद वापस आकर विश्विद्यालय बैंड के कार्यक्रम में भाग लिया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.