Day 1( 07 Days Special Camp of NSS CSJMU UNIT 04)बिरतियाँन बिठूर गावं(11.03.2024)
छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 4 के द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर का प्रारंभ माननीय कुलपति महोदय प्रोफ़ेसर विनय कुमार पाठक सर की प्रेरणा व आशीर्वाद से प्रारंभ किया गया। पहले दिन की शुरुआत गाँव के प्रधान श्री रवि कुमार जी के स्वागत के साथ हुई। उसके बाद ग्राम सचिवालय के आंगनवाड़ी के द्वारा आयोजित कराए गए गोद भराई कार्यक्रम में भाग लिया गया व कार्यक्रम अधिकारी डॉ. पुष्पा ममोरिया और आंगनवाड़ी से आए हुए अधिकारियों के द्वारा आयोजित किए गए आंगनवाड़ी के बच्चों के स्वास्थ्य एवं पढ़ाई से संबंधित प्रोग्राम में हिस्सा लिया। बाद में स्वयंसेवकों द्वारा अल्पाहार किया गया। उसके बाद गांव के कुछ लोगों से विचार विमर्श व गाँव के बारे में जानकारी ली गई । उसके बाद विश्वविद्यालाय के श्री विषेश्वर महादेव मंदिर में आयोजित भंडारा में सभी स्वयं सेवकों ने अपनी भागीदारी दी। सभी स्वयं सेवकों ने वहां प्रसाद वितरण में हिस्सा लिया। शाम को सभी वालंटियर्स के द्वारा सेवा उद्यान में विशेष शिविर के अगले दिन की रूप रेखा तैयार की गयी। इसके बाद मंदिर में आयोजित भंडारा में सभी ने प्रसाद ग्रहण किया और रात्रि विश्राम के साथ शिविर का समापन किया।