CSJMU: ‘रन फॉर स्वदेशी’ के संकल्प के साथ दौड़ा युवा, मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस​कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (छ.शा.जी.म.वि.) के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) परिसर इकाई-प्रथम (अटल इकाई) द्वारा सोमवार को ‘राष्ट्रीय युवा दिवस’ के अवसर पर ‘रन फॉर स्वदेशी’ (Run for Swadeshi) थीम के साथ एक भव्य मैराथन का आयोजन किया गया।
CSJMU: 'रन फॉर स्वदेशी' के संकल्प के साथ दौड़ा युवा, मनाया गया राष्ट्रीय युवा दिवस ​कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (छ.शा.जी.म.वि.) के राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) परिसर इकाई-प्रथम (अटल इकाई) द्वारा सोमवार को 'राष्ट्रीय युवा दिवस' के अवसर पर 'रन फॉर स्वदेशी' (Run for Swadeshi) थीम के साथ एक भव्य मैराथन का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद की जयंती पर आयोजित इस दौड़ के माध्यम से छात्रों ने आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाने का संदेश दिया। ​यह आयोजन उत्तर प्रदेश की माननीय राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल के मार्गदर्शन और कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक के संरक्षण में संपन्न हुआ। ​स्वदेशी का संकल्प ​इस वर्ष की मैराथन की मुख्य थीम 'रन फॉर स्वदेशी' रही। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ममता तिवारी ने बताया कि मैराथन का उद्देश्य युवाओं को न केवल शारीरिक रूप से स्वस्थ बनाना है, बल्कि उन्हें स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूक कर देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने की प्रेरणा देना भी है। ​प्रशासनिक उपस्थिति ​विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित इस दौड़ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर कुलसचिव डॉ. राकेश मिश्रा और डी.एस.डब्ल्यू. डॉ. अंशु यादव ने शिरकत की। एनएसएस समन्वयक डॉ. श्याम मिश्रा ने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वामी विवेकानंद के विचारों को आत्मसात करें और स्वदेशी को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। ​छात्रों में दिखा जबरदस्त उत्साह ​मैराथन में अटल इकाई के स्वयंसेवकों और विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के छात्रों ने भारी संख्या में भाग लिया। प्रतिभागी 'स्वदेशी अपनाओ, देश बचाओ' और 'राष्ट्रीय युवा दिवस अमर रहे' जैसे नारे लगाते हुए पूरे जोश के साथ दौड़ते नजर आए। ​इस सफल आयोजन ने परिसर में राष्ट्रप्रेम और आत्मनिर्भरता की नई चेतना का संचार किया।