Closing of Special Camp of NSS Unit PR govt girls degree college Etawah
पंचायत राज राजकीय महिला महाविद्यालय इटावा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चल रहे सप्त दिवसीय विशेष शिविर का आज दिनांक 24 मार्च को समापन संपन्न हुआ। दिवस के कार्यक्रमों की शुरुआत प्रतिदिन की भांति प्रार्थना और योग के साथ हुई। दिवस के प्रथम सत्र में डॉ श्यामदेव अतिथि के रूप में आए उन्हों ने छात्राओं को विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया और छात्राओं से कहा कि इन योजनाओं की जानकारी अधिकतम जनसामान्य तक पहुंचाएं जिससे कि जरूरतमंद को योजनाओं का लाभ मिल सके।तत्पश्चात छात्राओं ने चयनित क्षेत्र में जाकर लोगों को होली की शुभकामनाएं दीं । कार्यक्रम के अंत में सभी ने जीवन पर्यंत समाज सेवा करने का संकल्प लिया । फिर उपस्थित सभी लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली के शुभकामनाये दी।कार्यक्रम अधिकारी ने सात दिनों में किए गए कार्यों की आख्या प्रस्तुत की और जिन्होंने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से इस शिविर में योगदान दिया उन सभी लोगों का धन्यवाद और आभार व्यक्त किया। अंत में सात दिवसीय विशेष शिविर का समापन राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.