Children Health Camp [7th Day]- Mahila Mahavidyalaya Kidwai Nagar Kanpur
आज दिनांक 24.02.2025 को महिला महाविद्यालय किदवई नगर कानपुर की एन.एस.एस इकाई द्वारा सदस्यों से शिविर का सातवां दिन था। शिविर के प्रारंभ में सभी स्वयंसेवी छात्राओं ने प्रांगण को साफ किया। उसके पश्चात दरी बिछाई और प्राथमिक विद्यालय के सभी छात्रों को पंक्तिबद्ध करके बैठाया। उसके पश्चात डॉक्टर राठौर चाइल्ड स्पेशलिस्ट का आगमन हुआ। सर्वप्रथम उन्होंने सरस्वती जी का माल्यार्पण किया, तत्पश्चात डॉक्टर नम्रता पांडे ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर के सम्मानित किया। डॉक्टर राठौड़ ने प्राथमिक विद्यालय के बच्चों के स्वास्थ्य का परीक्षण किया जिसमें बच्चों की कई तरह की समस्याएं और बीमारी सामने आई। बच्चों ने उनको बताया कि उनके दांत में दर्द हो रहा है किसी के कान से पानी बह रहा था तो किसी बच्चे के पेट में दर्द हो रहा था। इन सभी बच्चों की समस्याओं को उन्होंने समझा और उनका परीक्षण किया। परीक्षण के पश्चात उनको दवाई का पर्चा बना बनाकर दिया। सभी बच्चों को यह परामर्श दिया कि वे अपने विभागों के साथ जाकर के इन दवाइयों को ले लें जिससे वे पूर्ण रूप से स्वस्थ रह सके। डॉक्टर राठौड़ ने बच्चों को स्वस्थ्य रहने के लिए अच्छे खाने पीने की बातें तथा अच्छी आदतों का विकास करने के लिए कहा। डॉक्टर अमृता पांडे ने डॉक्टर साहब का धन्यवाद किया और इसी के साथ प्रथम सत्र समाप्त हुआ। प्रथम सत्र की समाप्ति के बाद सभी स्वयंसेवी छात्रों को स्वल्पाहार दिया गया। आधे घंटे विश्राम के बाद छात्राओं ने अपने कार्यक्रम का आयोजन किया। तत्पश्चात शिविर के निरीक्षण के लिए (सीएसजेएम से नियुक्त किए गए) प्रोफेसर धर्मेंद्र जी आए और उन्होंने शिविर का निरीक्षण किया। शिविर के निरीक्षण में उन्होंने जितने भी स्वयंसेवी छात्रों के ग्रुप बने थे (गंगा, यमुना, कावेरी, नर्मदा और सरस्वती) सभी ग्रुप के लीडर्स से बातचीत की और अन्य कागज व पत्रों का निरीक्षण किया तथा छात्रों को एनएसएस के में कार्य करने की भावनात्मक तकनीक को बताया। इस प्रकार शिविर का सातवां दिन संपन्न हुआ । सभी छात्रों ने प्रांगण को पुनः साफ किया। समापन का आयोजन कल दिनांक 25 तारीख को किया जाएगा। सभी छात्रों ने अत्यधिक जोश और उत्साह के साथ काम किया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.