प्रथम दिवस पुलिस अनुभव आत्मक अधिगम कार्यक्रम के अंतर्गत कोतवाली थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के चयनित वॉलिंटियर्स प्रातः 10:00 बजे पहुंचे परीक्षण का प्रथम विषय संविधान से संबंधित रहा जिसमें हमें भारतीय संविधान के विषय में अवगत कराया गया इसके उपरान्त वॉलिंटियर्स को एफ आई आर दर्ज करने की प्रतिक्रिया बताई गई एवं किस प्रकार युवा वर्ग पुलिस कमिश्नर की प्रतिभागी परीक्षाओं में अपने आप को किस प्रकार तैयार करें इसकी जानकारी दी गई एवं कौन सी पुस्तकों का अध्ययन करें यह जानकारी दी गई।
थाने में उपस्थित सभी थाना प्रभारी बहुत ही सुगम एवं सहायता पूर्ण रहे।
धन्यवाद।आज हमने थाने के बारे में जाना कि एक थाने के अंडर 6 से 4 चौकियां होती है या किसी किसी थाने में इससे ज्यादा चौकियां होती है और थाने में मुख्य SHO, Additional SHO and SSI/SI होते है ।
Commissionarate police के बारे में जाना ।
Private defence right के बारे में जाना ।
और dowry protection के बारे में जाना ।28 April, Day 03
आज हमने
1) पुलिस कानून के बारे में जाना।
2) IPC, CRPC, BNS and BNNS के बारे में जाना।
3) अपराध क्या होता है यह जाना।
4) आवेदन पत्र लिखना सीखा।
5) CCTNS प्रोग्राम के बारे में जाना।
6) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 के बारे में जाना।
7) डे ऑफिसर और नाइट ऑफिसर के बारे में जाना।29 April, Day 04
आज हमने
1) मामलों के बारे में जाना कि किन मामलों में पुलिस शामिल हो सकती हैं
2) मामले दो प्रकार के होते है सिविल तथा क्रिमिनल
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.