Blood Donation Camp
रक्तदान है सबसे ऊंचा, इसके जैसा दान है ना दूजा। इन्हीं प्रेरणादायक बातों के साथ आज दिनांक 02 दिसंबर 2024 को डीएवी कॉलेज कानपुर में एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा डॉ, श्याम बिहारी चेरिटेबल ट्रस्ट के साथ रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महाविद्यालय के समस्त एनएसएस स्वयंसेवकों ने महादान कर रक्तदान शिविर में अपना पूर्ण रूप से योगदान दिया। रक्तदान शिविर में सभी स्वयंसेवकों द्वारा 45 यूनिट से ज़्यादा रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर की शुरुवात दीप प्रज्वलन से की गई इसके बाद रक्तदान शिविर की शुरुवात मुख्य अतिथि मा. पंडित अभिनव तिवारी जी द्वारा रक्तदान कर हुए इसके पश्चात महाविद्यालय के समस्त एनएसएस स्वयंसेवकों एवं छात्र छात्राओं एवं शिक्षक गणों द्वारा रक्तदान किया जाता, रक्तदान शिविर का समापन डॉ, श्याम बिहारी चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सभी रक्तदान किए गए स्वयंसेवकों , छात्रों एवं शिक्षक गणों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से हुई। रक्तदान शिविर में महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,मंताशा,कौस्तुभ,आदित्य,हलीमा,वैष्णवी,श्वेता, अभिजीत,आदित्य,प्रज्ञा,अमर,आसफ़िया,कशिश,आभा, दिव्यांशी,स्तुति,निहारिका,कृष्ण, हिमांशु, मोसेस, अलीशा,आदिहा,श्रेय,विकास,ऋषि,सुर्य,वरुण आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।।।।।।