“Awareness Rally under Mission Shakti 4.0”
आज दिनांक 14/10/2023 को कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा *“मिशन शक्ति 4.0” अभियान का शुभारंभ जागरूकता रैली के साथ* किया गया। “मिशन शक्ति 4.0” अभियान का मुख्य उद्देश्य महिला शिक्षा, सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, स्वावलंबन इत्यादि विषयों के प्रति समाज को जागरूक बनाना है। कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी ने स्वयंसेविकाओं और छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाएँ प्रत्येक क्षेत्र में अपनी सफलता का परचम लहरा रही हैं। स्वयं को शिक्षित एवं जागरूक बनाकर महिलाएँ समाज में अग्रणी भूमिकाओं को निभा पाने में सक्षम हो सकती हैं। मिशन शक्ति कार्यक्रम प्रभारी डॉ. शोभा मिश्रा ने छात्राओं को स्वयं को शारीरिक, मानसिक एवं शैक्षणिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया। छात्राओं ने आधुनिक समाज में महिलाओं की महती भूमिका को दर्शाते हुए पोस्टर का भी प्रदर्शन किया। इसके पश्चात स्वयं सेविकाओं एवं छात्राओं ने मिशन शक्ति जागरूकता रैली निकाली। कार्यक्रम का संयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. ऑंचल तिवारी एवं डॉ. शोभा मिश्रा द्वारा किया गया। रौनक, प्राची, स्वाति, प्रिया, कुमकुम, कोमल आदि स्वयंसेविकाओं एवं छात्राओं ने कार्यक्रम में भाग लिया।