SPEL 2.0 जनपद उन्नाव
SPEL फेस 2 जनपद उन्नाव दिनांक 08/1/2025 तृतीय दिवस उन्नाव के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने तहसील सदर, तहसील बांगरमऊ, थाना बिहार,उन्नाव में समय से अपनी उपस्थित हुए। थाना प्रभारी एवं उपस्थिति में फर्स्ट इनफॉरमेशन रिपोर्ट तथा जनरल डायरी एवं अपराध संबंधी अभिलेख के बारे में बताया गया तथा उनसे संबंधी कार्यों एवं उसके अंतर्गत आने वाली धाराओं के बारे में जानकारी दी गई | डॉ रचना त्रिवेदी जनपद उन्नाव