79वां स्वतंत्रता दिवस
हर घर में लहराए तिरंगा प्यारा, हर दिल में गूंजे देश का नारा। जय हिंद के उद्घोष के साथ मना यह त्यौहार, 79वें स्वतंत्रता दिवस की ढेरों शुभकामनाएं। डीएवी कॉलेज कानपुर में 79वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय प्रांगण में हवन से हुई। इसके पश्चात महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार दीक्षित जी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य, चीफ प्रॉक्टर प्रो. रजत जी, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्र सौरभ, समस्त शिक्षकगण, कर्मचारीगण, एवं एनएसएस स्वयंसेवक उपस्थित रहे। ध्वजारोहण के बाद देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें स्वयंसेवकों एवं छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति गीत, कविताएं एवं नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को भावविभोर कर दिया। इन प्रस्तुतियों ने देशभक्ति की एक अनोखी लहर को पुनः जागृत कर दिया। इस अवसर पर एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. चंद्र सौरभ एवं स्वयंसेवक — आशुतोष सँखवार, मानसी, सान्या, अलीशा, अंशिका, आयुषी, पलक, अंजली, आकांक्षा, पल्लवी, वैष्णवी, मीनाक्षी, शताक्षी, सूर्य, कृष्णा, श्रेय, आयुष, श्याम, नारायण, मोसेस, आकर्ष, वरुण, सक्षम, अंकित, अमन, हर्ष — सहित सभी स्वयंसेवकों ने अपनी सक्रिय भागीदारी से कार्यक्रम को सफल बनाया।