78वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महानगर के प्रतिष्ठित महाविद्यालय डी.ए.वी. कॉलेज कानपुर में स्वतंत्रता दिवस का अवसर मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुवात हवन से हुई जिसमें महाविद्यालय के प्राचार्या डॉ अरूण कुमार दीक्षित जी, चीफ प्रॉक्टर रजत जी आदि महाविद्यालय के समस्त समस्त विभागाध्यक्ष,महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी,एनएसएस स्वयंसेवक,छात्र-छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स ने सहभागिता की और 78वां स्वतंत्रता दिवस का अवसर धूम धाम से मनाया और महान भारतीय स्वतंत्रता सैनानी और शहीद वीरों को नमन करते हुए एक उज्जवल अनोखा भारत बनाने का संकल्प भी लिया। इस 78वां स्वतंत्रता दिवस पर महाविद्यालय के समस्त एनएसएस स्वयंसेवक मोजूद रहे।
इस शुभ अवसर पर एनएसएस स्वयंसेवक अलीशा,स्तुति, अस्फीया, आदर्श ,श्याम, हर्षित ,आकर्ष, श्रेय, गौतम, निश्चल,मोसेस,आशुतोष आदि एनएसएस स्वयंसेवक मोजूद रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.