76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर
आन देश की शान देश की,देश की हम संतान हैं, तीन रंगों से रंगा तिरंगा,हमारी यह पहचान है। 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को डीएवी कॉलेज कानपुर के एनएसएस स्वयंसेवकों ने छत्रपति शाहू जी महाराज यूनिवर्सिटी में आयोजित झांकी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया जिसमें सभी झांकी में स्वयंसेवकों ने महाकुंभ 2025 की प्रस्तुति दी और सभी स्वयंसेवकों ने महाकुंभ 2025 के सभी प्रारूपों को प्रदर्शित किया। 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आज महाविद्यालय के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ चंद्र सौरभ एवं एनएसएस स्वयंसेवक आशुतोष,श्याम,सूर्य,भव्या,हिमांशु,कृष्णा,आदित्य, कौस्तुभ,आभा,श्वेता,हलीमा,आकांक्षा, लक्ष्मी,वैष्णवी,पल्लवी,स्तुति,निहारिका,मोसेस,आशीष, अभिजीत,नारायण आदि स्वयंसेवक उपस्थित रहे।