76वाँ गणतंत्र दिवस,पी.पी.एन.(एन.एस.एस.इकाई)(26/01/25)
*गणतंत्र दिवस (26/01/2025)* आज दिनांक 26 जनवरी 2025 को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में *छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय* में आयोजित *महाकुंभ झाँकी प्रतियोगिता* में पी. पी. एन. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने प्रतिभाग किया एवं सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया तथा स्वयंसेविका *सरगम पांडे* को पूर्व गणतंत्र दिवस शिविर एवं स्वयंसेविका *अनुष्का पांडे* को राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में प्रतिभाग करने हेतु सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान पी.पी.एन. राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी प्रो० कृष्ण कुमार जी के साथ इकाई के स्वयंसेवक उपस्थित रहे।