दिनांक 21.10.2024 को आचार्य नरेंद्र देव नगर निगम महिला महाविद्यालय, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना (इकाई द्वितीय ) के तत्वाधान में मिशन शक्ति 5.0" कार्यक्रम के तहत नारी सशक्तिकरण और स्वावलंबन की दिशा में छात्राओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से विभिन्न कौशल विकास प्रशिक्षण दिये गये ,जिससे उन्हेंआजीविका के साधन उपलब्ध हो सके। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत, छात्राओं को हस्त निर्मित वस्तुओं के निर्माण के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे वे अपनी आजीविका कमा सकें। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वितीय की प्रभारी डॉ अर्चना आनंद के संरक्षण में यह प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया ।