7 Days Special Camp – Day-07 (JAGRAN COLLEGE OF ARTS,SCIENCE AND COMMERCE)
एनएसएस विशेष शिविर – समापन दिवस
जागरण कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस कॉमर्स, जूही गढ़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर के समापन दिवस की शुरुआत अन्नपूर्णा मेमोरियल स्कूल में सम्मान समारोह से हुई। पूरे सात दिन से जो भी स्कूल के बच्चे स्वच्छता और जागरूकता अभियान से जुड़े रहे, उन्हें सम्मानित किया गया और स्टेशनरी किट वितरित की गई। तत्पश्चात बस्ती में बच्चों के लिए चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें सभी बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने अपने रंगों और कल्पनाओं के माध्यम से संदेशात्मक चित्र बनाए, जिससे उनके भीतर छिपी प्रतिभा सामने आई।
इसके बाद आर्यन अवस्थी, आयना कपूर, गुनीका कपूर, प्रिंस व अन्य स्वयंसेवकों ने शिविर के सात दिनों के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस शिविर के दौरान स्वच्छता, स्वास्थ्य, शिक्षा और सामाजिक जिम्मेदारी से जुड़े कई महत्वपूर्ण सबक सीखे। समापन के अवसर पर स्वयंसेवकों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। इसमें गीत-संगीत के माध्यम से शिविर की यादों को संजोया गया। स्वयंसेवकों ने प्रेरणादायक गीत गाए, जिससे वातावरण उल्लासमय हो गया। साथ ही, बस्ती के बच्चों ने भी उत्साहपूर्वक प्रस्तुति दी, जिससे सभी उपस्थित लोगों को आनंद की अनुभूति हुई। इसके पश्चात एनएसएस अधिकारी कनिका बजाज व गौरव शर्मा जी द्वारा पूर्व पार्षद जी श्री सुनील कन्नौजिया जी का स्वागत किया गया। उन्होंने स्वयंसेवकों की मेहनत और समर्पण की सराहना की और कहा कि समाज में बदलाव लाने के लिए ऐसे प्रयास बहुत जरूरी हैं। साथ ही, उन्होंने प्रशस्ति पत्र प्रदान करने की बात भी कही। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ अस्मिता दुबे जी भी उपस्थित रही, जिन्होंने सभी स्वयंसेवकों को समाज सेवा और नैतिक मूल्यों के प्रति समर्पित रहने के लिए प्रेरित किया। शिविर का समापन बस्ती के बच्चों को स्टेशनरी किट वितरण व लक्ष्य गीत के साथ किया गया, जिससे स्वयंसेवकों में नई ऊर्जा और जोश का संचार हुआ। सभी ने समाज सेवा और सकारात्मक बदलाव लाने के संकल्प के साथ इस शिविर को यादगार बनाया।
इस तरह, एनएसएस विशेष शिविर का समापन एक नई प्रेरणा और सामाजिक जागरूकता के संदेश के साथ हुआ, जिसमें सभी स्वयंसेवकों और बस्तीवासियों ने मिलकर समाज को बेहतर बनाने का प्रण लिया। कॉलेज के शिक्षकगण मौजूद रहे.
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.