7 Days Special Camp – Day-06 (JAGRAN COLLEGE OF ARTS,SCIENCE AND COMMERCE)
एनएसएस विशेष शिविर – छठा दिन जागरण कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, जूही गढ़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना(NSS) के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर के छठे दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत के साथ हुई, जिससे स्वयंसेवकों और बस्तीवासियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ। इसके बाद बस्ती के लोगों को फिर से जागरूक किया गया कि स्वास्थ्य ही सबसे बड़ी पूंजी है और इसे बनाए रखना कितना आवश्यक है। आज के दिन अन्नपूर्णा मेमोरियल जूनियर स्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में ASG आई अस्पताल व धनवंतरि अस्पताल द्वारा डेंटल चेकअप, नेत्र परीक्षण, बीपी और शुगर जांच की सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध करवाई गईं। बस्तीवासियों ने बढ़-चढ़कर इस स्वास्थ्य शिविर में भाग लिया और अपनी जांच करवाई। स्वास्थ्य जांच के साथ-साथ आभा आईडी (ABHA ID) बनाने की भी सुविधा प्रदान की गई। स्वयंसेवकों ने लोगों को आयुष्मान कार्ड के महत्व के बारे में भी जागरूक किया, जिससे वे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के अंतर्गत निःशुल्क इलाज और चिकित्सा सुविधाओं का लाभ उठा सकें। बस्ती के कई निवासियों का आभा हेल्थ कार्ड बनाया गया, जिससे वे भविष्य में सरकारी स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ ले सकें। एनएसएस के इस विशेष प्रयास ने न केवल बस्तीवासियों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया, बल्कि उन्हें बेहतर चिकित्सा सुविधाओं से जोड़ने की दिशा में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया। शिविर का समापन स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने, निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उठाने और नियमित जांच कराने के संकल्प के साथ हुआ। कॉलेज की प्राचार्या डॉ. अस्मिता दुबे, डॉ. रुपाली मिश्रा, डॉ. विदुषी शर्मा व वैभव द्विवेदी आदि उपस्थित रहे | कार्यक्रम का संचालन NSS अधिकारी कनिका बजाज व गौरव शर्मा जी द्वारा किया गया