7 Days Special Camp – Day-05 (JAGRAN COLLEGE OF ARTS,SCIENCE AND COMMERCE)
सर्वे भवंतु, सर्वे सुखिनः, सर्वे कल्याणी सर्वे भद्राणि पश्यन्तु मा कश्चित् दुःखभाग् भवेत् जागरण कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स विशेष शिविर - दिवस 5 कानपुर 09 मार्च 2025: जागरण कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स जूही गड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर के पांचवें दिन का आयोजन 'नशा मुक्त भारत' थीम के साथ किया गया। आज का दिन नशा मुक्ति और बाल संरक्षण को समर्पित रहा। स्वयंसेवकों ने बस्ती में जाकर नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया और तंबाकू, शराब तथा अन्य नशीले पदार्थों से दूर रहने का संदेश दिया। साथ ही, बच्चों को 'गुड टच और बैड टच' के बारे में जानकारी दी गई, जिससे वे अपने अधिकारों और सुरक्षा के प्रति अधिक सचेत हो सकें। बस्ती के बच्चों के लिए विभिन्न खेलों और गतिविधियों का आयोजन किया गया। इसमें 'कोर एक्टिविटी' और 'स्ट्रेंजर एक्टिविटी' जैसे खेल शामिल थे, जिनसे बच्चों में जागरूकता बढ़ी। बच्चों ने इन गतिविधियों में उत्साहपूर्वक भाग लिया और नशे से दूर रहने की शपथ भी ली। द्वितीय सत्र में डॉक्टर आभा सिंह, (विभागाध्यक्ष साइकोलॉजी डिपार्टमेंट) पी.पी.एन कॉलेज उपस्थित रहीं। उन्होंने बच्चों से संवाद करते हुए उन्हें आशावादी दृष्टिकोण अपनाने और सकारात्मक जीवन जीने के महत्व पर प्रकाश डाला।उन्होंने बच्चों को मेडिटेशन कराया और जीवन जीने के महत्वपूर्ण मंत्र सिखाए, जिससे वे निराशा, तनाव, अवसाद और चिंता जैसी समस्याओं से दूर रह सकें। बच्चों ने उनकी प्रेरणादायक बातों से जीवन के प्रति एक नई दृष्टि प्राप्त की, कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी कनिका बाजाज और गौरव शर्मा जी ने किया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ अस्मिता दूबे, डॉ. हेमा रोहरा, सोनल वर्मा, डॉ आलोक साहू व डॉ. राकेश सिंह जी उपस्थित रहे शिविर का समापन नशा मुक्त समाज और बाल सुरक्षा की दिशा में कार्य करने के संकल्प के साथ हुआ, जिसमें स्वयंसेवकों और बस्तीवासियों ने नशा न करने और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की प्रतिज्ञा ली।