7 Days Special Camp – Day-04 (JAGRAN COLLEGE OF ARTS,SCIENCE AND COMMERCE)
जागरण कॉलेज एनएसइस विशेष शिविर - दिवस 4
कानपुर 08 मार्च 2025 : जागरण कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स जूही गड़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS ) के तहत सात दिवसीय विशेष शिवर के चौथे दिन का आयोजन अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में किया गया। दिन की शुरुआत लक्ष्य गीत के सामूहिक गान से हुई, जिससे स्वयंसेवकों में उत्साह और ऊर्जा का संचार हुआ। इसके बाद 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' अभियान के तहत जागरूकता रैली निकाली गई। स्वयंसेवकों ने स्थानीय बस्ती में रैली निकालकर बालिका शिक्षा और सशक्तिकरण का संदेश दिया। इस दौरान पूरे जोश के साथ नारे लगाए गए:
बेटी हैं तो कल है! व बेटी बचाओ, घर को स्वर्ग बनाओ! आदि नारे लगाए इसके पश्चात महिलाओं का स्वास्थ्य सर्वेक्षण किया गया, जिसमें उनके पोषण, स्वास्थ्य और स्वच्छता से जुड़ी समस्याओं को समझने का प्रयास किया गया
दूसरे सत्र में पूर्व प्राचार्या डॉ. साधना सिंह जी (DGPG कॉलेज )कानपुर का आगमन हुआ। कार्यक्रम में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिसने उपस्थित लोगों को बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया इसके साथ ही, सीएसजेएमयू के ज्यूरी सदस्य एवं साहवेस संस्था के संस्थापक धर्मेंद्र कुमार जी ने बच्चों का मार्गदर्शन किया और उन्हें समाज में महिलाओं की स्थिति सुधारने के लिए प्रेरित किया। डॉ. साधना सिंह जी ने महिला सशक्तिकरण पर अपने विचार साझा किए और सभी उपस्थित बच्चों को जागरूक किया। उन्होंने बताया कि कैसे महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाकर समाज में सकारात्मक बदलाव लाया जा सकता है। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी कनिका बाजाज और गौरव शर्मा जी ने किया। इस अवसर पर डॉ. अस्मिता दुबे, डॉ. हेमा रोहड़ा, डॉ. रेशमा रजानी एवं अन्य शिक्षा जगत से जुड़े गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
शिविर का समापन महिला सशक्तिकरण और सामाजिक जागरूकता के संकल्प के साथ हुआ। स्वयंसेवकों ने समाज में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु निरंतर कार्य करने की शपथ ली।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.