7 Days Special Camp – Day-03 (JAGRAN COLLEGE OF ARTS,SCIENCE AND COMMERCE)
जागरण कॉलेज एनएसएस विशेष शिविर - दिवस 3 कानपुर,07 मार्च 2025: जागरण कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, जूही गढ़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना nss के तहत सात दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत जोश और उत्साह से 'लक्ष्य गीत' के साथ हुई। तत्पश्चात दहेज मुक्त भारत और नशा मुक्त भारत के लिए प्रतिज्ञा करवाई गई. दिन की शुरुआत स्वयंसेवकों ने सफाई के निरीक्षण के साथ की | प्रथम सत्र में सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं समस्या निवारण किया गया | इस सत्र में विकास भवन से दर्शन बाबूजी, (कनिष्ठ सहायक समाज कल्याण विभाग) ने सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएँ किस प्रकार समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचा सकती हैं। साथ ही, उन्होंने बस्ती के लोगों की समस्याओं को सुना और उनके निस्तारण के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया। प्रथम सत्र में डॉ. अनामिका सिंह, श्री निखिल शुक्ला डॉ शुभा अग्रवाल, डॉ. अंबर फातिमा व डॉ. जया शाही उपस्थिति रही! द्वितीय सत्र इंपावरिंग एंड नर्चरिंग यूथ के तहत, स्वास्थ्य जागरूकता एवं पोषण की जानकारी देने जाने-माने डॉक्टर राजेश जैन जी ने स्वास्थ्य संबंधी महत्वपूर्ण विषयों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बीएमआई, बढ़ते वजन, खून की कमी, पेट में कीड़े होने जैसी समस्याओं पर चर्चा की और इनसे बचाव के उपाय बताए। उन्होंने संतुलित आहार, स्वच्छता और नियमित स्वास्थ्य जांच की आवश्यकता पर बल दिया, जिससे लोग स्वस्थ जीवन शैली अपना सकें। द्वितीय सत्र में डॉ आलोक साहू जी, आशुतोष सिंह व डॉ राकेश सिंह जी उपस्थित रहे. कार्यक्रम का संचालन एनएसएस अधिकारी कनिका बाजाज और गौरव शर्मा जी ने किया।