7 Days Special Camp – Day-01 (JAGRAN COLLEGE OF ARTS,SCIENCE AND COMMERCE)
जागरण कॉलेज द्वारा सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ स्थान: जूही गढ़ा कानपुर, 0 5 मार्च 2025: जागरण कॉलेज ऑफ आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स, जूही गढ़ा में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के अंतर्गत सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारंभ किया गया। इस शिविर की थीम ‘स्वच्छता, सेवा और स्वास्थ्य’ निर्धारित की गई। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि शालू कन्नौजिया और सुनील कन्नौजिया तथा विशेष अतिथि प्रो. (डॉ.) सुनीता आर्या, डीजीपीजी कॉलेज, कानपुर द्वारा किया गया। NSS क्लैप से अतिथियों का स्वागत हुआ और लक्ष्य गीत के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सुनील कन्नौजिया जी ने कहा कि सेवा के दो सर्वोत्तम तरीके स्वास्थ्य और शिक्षा हैं। उन्होंने स्वयंसेवकों को सेवा का कर्तव्य समझाया और NSS के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। प्रो. (डॉ.) सुनीता आर्या जी ने लक्ष्य गीत का व्याख्यान करते हुए इसके महत्व को समझाया। उन्होंने बताया कि यह गीत स्वयंसेवकों को लक्ष्य की ओर बढ़ने की प्रेरणा देता है। कॉलेज की प्राचार्य डॉ. अस्मिता दुबे जी ने विद्यार्थियों को शुभकामनाएँ दीं और कहा कि हम सभी इस शिविर से सीखकर इसे अपने जीवन में लागू करें। द्वितीय सत्र में स्वयंसेवकों बस्ती के घरों में जा जा कर सर्वे फॉर्म भरकर सर्वेक्षण किया और वहां की सामाजिक व आर्थिक स्थिति को जाना। उन्होंने स्थानीय निवासियों को कैंप में होने वाली गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम का संचालन NSS अधिकारी कनिका बजाज व गौरव शर्मा जी ने किया। शिविर के पहले दिन का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।