6 नवम्बर 2025 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
मिशन शक्ति 5 अभियान के तहत डॉ. वीरेंद्र स्वरूप इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़, किदवई नगर, कानपुर की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा दिनांक 6 नवम्बर 2025 को निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों, विशेष रूप से युवतियों में आत्मविश्वास, नेतृत्व क्षमता, लैंगिक समानता तथा महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। साथ ही, समाज में महिलाओं के अधिकारों और उनके योगदान के प्रति सम्मान की भावना विकसित करना भी इस अभियान का उद्देश्य रहा। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने अपने विचारों, चित्रों और रचनाओं के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के महत्व को प्रभावशाली रूप में प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल ने प्रतिभागियों के प्रदर्शन का मूल्यांकन रचनात्मकता, विषय की समझ, प्रस्तुति शैली और सामाजिक संदेश के आधार पर किया कार्यक्रम के अंत में विजेताओं को प्रमाणपत्र एवं सम्मान देकर प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम अत्यंत प्रेरणादायक और शिक्षाप्रद रहा। छात्राओं में महिला सुरक्षा और सम्मान के प्रति जागरूकता बढ़ी तथा सामाजिक समानता की भावना सुदृढ़ हुई। विद्यार्थियों ने संकल्प लिया कि वे अपने आस-पास के समाज में महिला अधिकारों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण फैलाने का कार्य करेंगे। मिशन शक्ति 5 अभियान के अंतर्गत आयोजित यह कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इससे न केवल छात्राओं में रचनात्मकता का विकास हुआ, बल्कि समाज में महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूकता का संदेश भी व्यापक रूप से प्रसारित हुआ।