Activities during the fifth day of special camp of NSS Unit PR govt Girls Degree College, Etawah
दिनांक 22 मार्च 2024 दिन शुक्रवार को पंचायत राज राजकीय महिला महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के विशेष शिविर के पांचवे दिन के कार्यक्रम जल और पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित रहे। विश्व जल दिवस के अवसर पर आज राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविकाओं का समूह कार्यक्रम अधिकारी डॉ रेखा दीक्षित के निर्देशन में यमुना तट गया सर्वप्रथम वहां के घाट की व्यवस्था को देखा और साफ सफाई की उसके पश्चात यमुना जल शोधन संस्थान की विजिट की। संस्थान के कर्मी श्री रोहित ने छात्राओं को संयंत्र दिखाते हुए गंदे पानी को स्वच्छ करने की पूरी प्रोसेस बताई। उन्होंने बताया कि शहर से निकले हुए गंदे पानी को सर्वप्रथम एक बड़े कुएं में डालकर उस पानी को मशीन में पहुंचा कर बड़ा बड़ा कचड़ा निकाला जाता है। फिर वह पानी सात बड़े तालाबों से क्रमशः निकाला जाता है प्रत्येक तालाब में कचरे का क्रमशः अति न्यूनतम हिस्सा निकाला जाता है और अंत के तालाब में क्लोरीन मिला कर पानी को पूरी तरह से शुद्ध करके फिर उसे यमुना में डाला जाता है। यमुना तट पर डॉ रमाकांत रॉय ने छात्राओं को बशीर बद्र का शेर सुनाते हुए वक्तव्य दिया कि 'अगर फुर्सत मिले पानी की तहरीरों को पढ़ लेना, हर इक दरिया हज़ारों साल का अफ़साना लिखता है ' डॉ अनुपम सिंह ने छात्राओं को शुद्ध जल की अपर्याप्त उपलब्धता पर ध्यान आकृष्ट करते हुए उनको जल संरक्षण के लिए प्रेरित किया और यह संदेश जन सामान्य में और अधिक प्रसारित कर जागरूकता फैलाने के लिए कहा। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी ने कहा कि जीवन के लिए अति आवश्यक तत्वों में होते हुए भी इंसान इस अमृत को जाने अंजाने प्रदूषित कर ना सिर्फ अपना वरन आगे आने वाली पीढ़ियों के विनाश की आधारशिला रख रहा हैं। हर व्यक्ति यदि अपने हिस्से का कर्तव्य निर्वहन करे तभी प्रकृति से मिली अमूल्य धरोहर को संरक्षित रख पाएंगे। द्वितीय सत्र में छात्राओं ने जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत लोगों से जनसंपर्क किया। दिवस के कार्यक्रमों का समापन लक्ष्य गीत और राष्ट्रगान के साथ संपन्न हुआ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.