डी0बी0एस0 महाविद्यालय , कानपुर , एनएसएस इकाई के विशेष शिविर का चतुर्थ दिवस – 19.03. 2024
एनएसएस यूनिट
डीबीएस महाविद्यालय ,कानपुर विशेष शिविर – (16 – 22 मार्च 2024 )
चतुर्थ दिवस – 19.03.24
चयनित स्थल – वार्ड 2 कच्ची हरिजन बस्ती, कानपुर
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डीबीएस कॉलेज कानपुर के साथ दिवसीय विशेष शिविर का आज दिनांक - 19.03.24 को चतुर्थ दिन था I आज दिन की शुरुआत कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 गौरव सिंह के नेतृत्व में एनएसएस के लक्ष्य गीत से हुई I इसके पश्चात पूरे दिन चलने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रार्थना स्थल पर ही विचार विमर्श किया गया I तृतीय दिवस के वॉलंटियर ऑफ द डे की घोषणा की गई I इसके पश्चात राष्ट्रगान गाया गया I राष्ट्रगान के पश्चात सभी स्वयंसेवक कैंप स्थल के पार्क की सफ़ाई हेतु निकल गए I पार्क में उगी खर पतवार को काटा गया व उसे एक जगह इकट्ठा करके पार्क के पीछे स्थित कूड़ेदान में डाला गया I श्रमदान के पश्चात् स्वयंसेवको द्वारा स्वल्पाहार किया गया I स्वल्पाहार के पश्चात् पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डिजिटल इंडिया अभियान के लिए पोस्टर्स का निर्माण किया गया I पोस्टर निर्माण के पश्चात स्वयंसेवकों ने डिजिटल इंडिया पर डॉ0 वी0 के0 मिश्रा ( असिस्टेंट प्रोफेसर, डीबीएस कॉलेज , कानपुर ) के व्याख्यान को अटेंड किया I इसके पश्चात स्वयंसेवक भोजन बनाने की तैयारी में लग गए I भोजन के पश्चात् सभी स्वयंसेवक चयनित कच्ची हरिजन बस्ती में डिजिटल इंडिया अभियान से समान्य जन मानस को परिचित कराने हेतु एक रैली लेकर रवाना हो गए I रैली निकालने के दौरान ही स्वयंसेवकों ने कच्ची बस्ती स्थित लोगों से मुलाकात की तथा उन्हें सरकार द्वारा किए जा रहे ऑनलाइन कार्यों से परिचित कराया I रैली से लौटने के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार My Bharat Portal विषय पर डीबीएस महाविद्यालय के लाइब्रेरी साइंस डिपार्टमेंट के प्रोफेसर डॉ0 वी 0के0 मिश्रा जी का व्याख्यान प्रारंभ हुआ I वी0 के0 सर ने पहले स्वयंसेवको को पोर्टल की जानकारी प्रदान की इसके पश्चात जिन स्वयंसेवको का पोर्टल पर अब तक रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ था उनका रजिस्ट्रेशन कराया गया व रजिस्ट्रेशन से संबंधित समस्याओं को दूर किया गया I व्याख्यान के अंत में छात्र-छात्राओं तथा कार्यक्रम अधिकारी ने विषय से संबंधित अपनी समस्याओं का डॉ0 वी के सर से समाधान प्राप्त किया I इस प्रकार सात दिवसीय विशेष शिविर का चौथा दिन अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रमों के अनुसार संपन्न हुआ I
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.