केकेपीजी कॉलेज इटावा विशेष शिविर का दूसरा दिन-16/03/24
के. के.कॉलेज राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत दिनांक 16 /03/ 2024 को विशेष शिविर के द्वितीय कार्य दिवस का आरंभ दैनिक क्रियाकलाप उपरांत योग अभ्यास के द्वारा हुआ| योगाभ्यास के बाद अल्पाहार कर आज के प्रथम सेशन के अंतर्गत ग्राम सर्वे कार्यक्रम के द्वारा स्वयंसेवक- स्वयंसेविकाओं द्वारा गांव का सर्वे किया गया| इस कार्यक्रम के अंतर्गत डोर टू डोर जाकर विस्तृत आंकड़े संग्रह किए गए, इसके उपरांत आज के प्रथम सेशन में अपने-अपने आंकड़े संग्रह का बारी-बारी से स्वयंसेवकों ने बताया| तदुपरांत दोपहर भोजन सामग्री बनाने हेतु सभी स्वयंसेवक एवं स्वयंसेविकाएं लग गए| दोपहर भोजन उपरांत आज के द्वितीय सेशन के अंतर्गत बैंकिंग प्रणाली आदि से संबंधित जानकारी साझा की गई| इसमें शाखा प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया के .के.डी .सी.ब्रांच ने प्रकाश डाला| इन्होंने क्रेडिट कार्ड ,डेबिट कार्ड, टर्म अकाउंट ,फिक्स्ड डिपॉजिट ,नॉस्ट्रो- वोस्ट्रो, बैंक फ्रॉड ,शैक्षिक लोन, एटीएम कार्ड , बैंकिंग क्लीयरेंस, जन धन अक्कॉउंट आदि की विस्तृत् जानकारी दीं|इसके साथ ही कार्यक्रम अधिकारी श्री मुरली कुमार ,डॉ प्रमोद यादव ,डॉ हेम सिंह ओझा ने बैंकिंग प्रणाली का जानकारी साझा किया| इसके बाद स्वयंसेवक- स्वयंसेविकाओं से कुछ बैंकिंग संबंधी फीडबैक भी लिया गया |जिसका लगभग सही उत्तर दिए, जिससे इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम अधिकारी ने सभी का धन्यवाद ज्ञापन दिया |इसके बाद आज के खेल कूद में कबड्डी खेल का आयोजन किया गया जिसका भरपूर आनंद लिया गया |इसके बाद रात्रि कालीन भोजन की तैयारी उपरांत ने कुछ गाना सुनाएं अंत में आज के कार्य दिवस का समापन घोषित की गई|