मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय निनौआ, फर्रुखाबाद
आज दिनांक 13 मार्च 2024 को मान्यवर कांशीराम राजकीय महाविद्यालय फर्रुखाबाद में प्राचार्य डॉ० शालिनी जी के संरक्षण में एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ० सुन्दर लाल के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन गांव निनौआ के शिव मंदिर परिसर में संपन्न हुआ। यह शिविर 13/03/2024 से 19/03/2024 तक चलेगा। मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन तथा एन.एस.एस लक्ष्य गीत से शिविर का प्रारम्भ किया गया। आज शिविर के उद्घाटन सत्र में डी.एन. (पीजी) कॉलेज के प्राचार्य डॉ० मनोज कुमार गर्ग जी ने सभी स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। उन्होंने बताया कि यह शिविर सात दिन का होता है और इन सात दिनों में छात्र/छात्रा सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में भूमिका निभाते हैं। डॉ० शिल्पी सिंह जी ने सभी स्वयंसेवकों को आशीर्वाद दिया और बताया कि शिविर में छात्र/छात्रा लगन के साथ सामाजिक कार्य करते हैं। एनएसएस के सह-संयोजक डा० महेश कुमार जी ने सभी छात्र/छात्राओं का मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि शिविर युवाओं के सर्वांगीण विकास के लिए आयोजित किए जाते हैं। एन.एस.एस अधिकारी डॉ० सुन्दर लाल ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य स्वैच्छिक सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र/छात्रा/युवाओं के व्यक्तित्व और चरित्र का विकास करना है। 'सेवा के माध्यम से शिक्षा'। एनएसएस का आदर्श वाक्य "नॉट मी, बट यू" है जोकि लोकतांत्रिक जीवन के सार को दर्शाता है और निःस्वार्थ सेवा की आवश्यकता को पुष्ट करता है। इस अवसर पर प्राध्यापक एवं छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.