NSS Unit-05, Special Camp Day 01, Awareness about Water Conservation & potable water
शिविर का उद्घाटन विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ श्याम मिश्रा, विश्वविद्यालय कैंपस एलुमनाई एसोसिएशन के सचिव डॉक्टर विवेक सिंह सचान एवं पंचम इकाई के कार्यक्रम अधिकारी डॉ प्रवीन कटियार द्वारा किया गया। इस अवसर पर डॉ श्याम मिश्रा ने स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों, ध्येय, एनएसएस ताली तथा एनएसएस के लाभ के विषय में स्वयंसेवकों को विस्तार पूर्वक अवगत कराया। डॉ विवेक सिंह सचान ने कहा कि शिविर के माध्यम से स्वयंसेवकों में टीम की भावना मजबूत होगी। उनमें नेतृत्व की क्षमता उत्पन्न होगी तथा सेवा कार्यों को कैसे उच्चतम तरीके से किया जा सके वे यह सीख सकेंगे। शिविर के प्रथम दिन विद्यार्थियों ने गांव में जाकर ग्रामीण वासियों को जल संरक्षण एवं शुद्ध पेयजल की महत्ता बताई। शिविर में वॉलिंटियर्स ने अपना नाश्ता एवं खाना स्वयं बनाया। सांय में शिविर में विद्यार्थियों ने एनएसएस के लक्ष्य जीत का गायन एवं एनएसएस गीत का उचित गायन सीखा।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.