तृतीय एक दिवसीय शिविर
आज दिनांक 11/03/24 को लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय की एन एस एस इकाई का तृतीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्राथमिक पाठशाला शिवरई वारियर में किया गाय।राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों द्वारा विद्यालय परिसर में तथा आसपास सफाई की गई । तत्पश्चात सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम (स्‍वीप )का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विनय कुमार सिंह ने कहां की मताधिकार लोकतंत्र का सबसे मूल्यवान उपहार है जो आम जनता को संप्रभु शक्ति होने का एहसास कराता है। अतः इस अधिकार का प्रयोग प्रलोभनों और वादों से दूर रहकर सजग, निष्पक्ष और जागरूक होकर करना चाहिए जिससे स्वच्छ और निष्पक्ष चुनाव संपन्न होगा और हमारा लोकतंत्र भी मजबूत और जीवंत होगा । कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने कहा कि मतदान हमारा अधिकार ही नहीं बल्कि मतदान करना हमारा कर्तव्य भी है अतः हमें इसका प्रयोग सजगता से करना चाहिए जिससे हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र ही नहीं बल्कि सबसे खूबसूरत लोकतंत्र भी बन सके। प्राचार्य महोदय ने स्वयंसेवकों को मतदाता शपथ भी दिलाई। स्वयंसेवकों ने गांव में भ्रमण कर लोगों को स्वच्छ निष्पक्ष और शतप्रतिशत मतदान के लिए जागरूक भी किया।