आज दिनांक 01/03/24 को लक्ष्मी यदुनंदन महाविद्यालय की एन एस एस इकाई का द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन प्राथमिक पाठशाला शिवरई वारियर में किया गाय। कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र मिश्रा ने NSS के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना का उद्देश्य युवा छात्रों को सामुदायिक सेवा देने में अनुभव प्रदान करना है ।प्रथम सत्र में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों विद्यालय परिसर में तथा आसपास सफाई की गई । तथा द्वितीय बौद्धिक सत्र को संबोधित करते हुए डॉक्टर आशीष तिवारी ने कहां की राष्ट्रीय सेवा योजना छात्रों को सामुदायिक सेवा का एक अवसर प्रदान करता है जिससे वे समाज की समस्याओं से अवगत होते हैं और उसके निदान की प्रक्रिया को समझते हैं। इससे छात्रों में टीम भावना का तथा नेतृत्व क्षमता विकास होता है। आपस में मिलजुल कर साथ कर काम करने से छात्रों में सहयोग, सेवा समर्पण जैसे मानवीय मूल्यों का विकास होता है और समानता जैसे लोकतांत्रिक मूल्य मजबूत होते हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर विनय कुमार सिंह ने कहां की मैं नहीं आप सूत्र वाक्य समाज के लिए अत्यंत उपयोगी है ।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.