28.2.2025 शिविर के पंचम दिवस में नशा,दहेज जैसी बुराई के विरुद्ध जनजागरुकता,शपथ एवं माय भारत रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम हुए
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज उन्नाव सात दिवसीय विशेष शिविर 2025 पंचम दिवस 28/2/2024 पंचम दिवस का प्रारंभ ग्राम की कुछ महिलाओं को जिन्हें घुटनों में दर्द था डॉक्टर सुनैना अग्निहोत्री जी द्वारा बताए गए व्यायाम कराए गए। स्वल्पाहार में कुछ फल खाने के पश्चात सभी स्वयंसेवक चंद्रभान सिंह उच्च प्राथमिक विद्यालय गलगलहा, उन्नाव पहुंच कर विद्यालय परिसर की सफाई की ,बच्चों के साथ उनकी कक्षाओं में कुछ समय बिताया और भाषण एवं नाट्य प्रतियोगिता का आयोजन किया।साथ ही नशा मुक्त समाज एवं दहेज मुक्त समाज के लिए शपथ स्वयं ली और सभी को उसके लिए जागरूक भी किया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ने स्वयंसेवकों के कार्यों की सराहना की। भोजन एवं विश्राम के पश्चात सायं काल गांव के युवाओं को माय भारत में रजिस्ट्रेशन के लिए जागरूक किया। सायं काल भोजन की तैयारी के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए।