27/9/2025 को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन
डॉ वीरेन्द्र स्वरूप इंस्टिट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज़ की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई (NSS Unit) द्वारा दिनांक 27/9/2025 को स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत एक स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य छात्राओं में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना तथा समाज को स्वच्छ और स्वस्थ बनाने की दिशा में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करना था इसके अतिरिक्त छात्राओं में स्वच्छता के महत्व को उजागर करन ,समाज में स्वच्छ भारत अभियान की भावना को प्रोत्साहित करना।रचनात्मक अभिव्यक्ति (Creative Expression) के माध्यम से स्वच्छता का संदेश फैलाना छात्राओं की सहभागिता और प्रतिस्पर्धात्मक भावना को बढ़ावा देना।
प्रतियोगिता का शुभारंभ कार्यक्रम अधिकारी द्वारा किया गया। इसमें स्वयंसेविकाओं ने प्रतिभाग किया। सभी प्रतिभागियों को “स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत” विषय पर स्लोगन बनाने का अवसर दिया गया। छात्राओं ने हिंदी और अंग्रेज़ी दोनों भाषाओं में अपने-अपने स्लोगन प्रस्तुत किए।
प्रतियोगिता में छात्राओं ने अत्यंत प्रभावशाली और प्रेरक स्लोगन प्रस्तुत किए।
निर्णायक मंडल द्वारा सर्वश्रेष्ठ तीन स्लोगनों का चयन किया गया और विजेताओं को प्रमाणपत्र प्रदान किए गए।
सभी प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना की गई तथा उन्हें समाज में स्वच्छता के संदेश को फैलाने के लिए प्रेरित किया गया।
यह प्रतियोगिता न केवल छात्राओं के लिए रचनात्मकता का मंच बनी, बल्कि इससे उनमें स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी और राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों के प्रति समर्पण की भावना भी विकसित हुई।
इस कार्यक्रम ने “स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत” के संकल्प को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.