27.2.2025 राष्ट्रीय सेवा योजना डी एस एन कॉलेज उन्नाव ने सात दिवसीय विशेष शिविर में मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद उन्नाव के सहयोग से गोद गांव में स्वास्थ्य एवं नेत्र परीक्षण शिविर लगाया
*गलगलहा,उन्नाव, उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण एवं औषधि वितरण किया गया* ।
दिनांक 27/2/2025
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज,उन्नाव सम्बद्ध छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन का प्रारंभ योग से हुआ। स्वल्पाहर के पश्चात स्वयंसेवकों ने पूरे गांव में घूम घूमकर माइक के द्वारा स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर के लिए लोगों को बताया कि पंचायत भवन में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा एक नेत्र एवं स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें दवाई भी मुफ्त में दी जाएगी।
प्रातः 10:00 से ही पंचायत भवन में ग्राम वासियों की भीड़ इकट्ठी होना प्रारंभ हो गई और लगभग 10:30 बजे चिकित्सकों की टीम के आने के पश्चात के बाद से ही स्वास्थ्य एवं नेत्रों का परीक्षण प्रारंभ हुआ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी जनपद उन्नाव के सहयोग से ग्राम गलगलहा उन्नाव के पंचायत भवन में डॉक्टर पी एन द्विवेदी एवं डॉक्टर सुनैना अग्निहोत्री ने महिलाओं ,बच्चों एवं पुरुषों के स्वास्थ्य का परीक्षण करके दवाओं का वितरण किया एवं नेत्र परीक्षण अधिकारी जय भारत सिंह ने आंखों की जांच करके सलाह दी।
100 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराया।
स्वयंसेवकों ने बुजुर्गों को स्वास्थ्य शिविर तक पहुंचने में मदद की एवं डॉक्टर सुनैना ने छोटे बच्चों एवं महिलाओं को घुटने और कमर के दर्द के लिए कई व्यायाम बताएं। स्वयंसेवकों की टोली ने अपराह्न भोजन बनाया और भोजन ग्रहण किया।इसके पश्चात चिकित्सको द्वारा बताए गए कुछ व्यायाम स्वयंसेवकों ने ग्राम वासियों को भी करके दिखाएं और करवाए भी।
शिविर सायं काल तक चला।
स्वास्थ्य शिविर में ग्राम प्रधान श्री प्रमोद शर्मा जी पूरे समय उपस्थित रहे साथ ही आशा बहूओ ने भी छोटे बच्चों को दवाएं देने में मदद की।
राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने चिकित्सकों की पूरी टीम को हृदय से धन्यवाद कहा।
एक एक व्यक्ति का ध्यान रखकर स्वयंसेवकों ने उनकी समस्याओं को भी सुना और डॉक्टर को बताने में मदद की इस कार्य के दौरान स्वयंसेवकों ने पाया की अधिकतर 10 वर्ष से 20 वर्ष तक के उम्र के बच्चों एवं युवाओं को भूख लगती है ,नींद भी कम आती है एवं थकान भी जल्दी हो जाती है। 40 वर्ष की उम्र के आसपास की महिलाओं और पुरुषों के घुटनों एवं कमर में दर्द बना रहता है नजरें कमज़ोर हो गई है। चिकित्सक ने बताया कि यह सारी समस्याएं उचित आहार और दिनचर्या ना होने के कारण ज्यादा पाई जाती हैं। उन्होंने सभी को हरी सब्जियां, फल ,दाल,गुड ,चना और मोटा अनाज खाने पर जोर दिया।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.