25/2/2025 NSS यूनिट DSN कॉलेज उन्नाव विशेष शिविर का दूसरा दिन स्वच्छता अभियान
सात दिवसीय शिविर के द्वितीय दिवस में स्वच्छता अभियान चलाया गया।
दिनांक 25/2/25
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज उन्नाव
शिविर के दूसरे दिन का प्रारंभ योग से हुआ। सभी ने योगाभ्यास किया और लक्ष्यगीत गाया l योगाभ्यास के पश्चात स्वल्पाहार ग्रहण किया l
*परियोजना कार्य* में सभी स्वयंसेवकों ने पंचायत भवन की साफ सफाई का कार्य किया l इसके बाद पूर्व के दिन के सब्जियों के छिलकों तथा आस पास के सूखे पत्तों को एक जगह प्राकृतिक खाद बनाने के लिए एकत्र करना प्रारंभ किया l कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने बताया कि इससे मिट्टी की गुणवत्ता में सुधार होता है और पौधे तेजी से बढ़ते हैंl साथ ही,किचन वेस्ट का पुनः उपयोग होता है l
परियोजना कार्य पूर्ण करने के बाद
स्वयंसेवकों की एक टोली ने भोजन बनाना प्रारंभ किया और कुछ ने गांव में जाकर लोगों को स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता के विषय में बताया।
वापस आकर सभी ने एक साथ मिलकर भोजन ग्रहण किया और कुछ देर विश्राम किया।
*बौद्धिक सत्र* में
गांव के प्रधान श्री प्रमोद शर्मा जी ने तथा पंचायत सहायक रोली वर्मा ने सभी स्वयंसेवकों को स्वच्छता के महत्व को बताया साथ ही गांव में स्वच्छता रखने से संबंधित जानकारी दी।
बौद्धिक सत्र समाप्त होने के पश्चात स्वयंसेवकों ने खेलकूद किया और भजन गाए।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.