Geeta Jayanti: 23/12/2023
दिनांक 23/12/2023 को *गीता जयंती* के अवसर पर कानपुर विद्या मंदिर महिला महाविद्यालय एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय में श्लोक वाचन एवं पोस्टर मेकिंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया एवं मानव श्रृंखला का निर्माण किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी को गीता की महत्ता से परिचित कराना एवं गीता के ज्ञान को जीवन में अंगीकृत करने के लिए प्रेरित करना था। गीता एक महान ग्रंथ होने के साथ-साथ चारित्रिक, मानसिक एवं व्यक्तित्व निर्माण में भी सहायक है। सर्वप्रथम छात्राओं द्वारा सामूहिक रूप से गीता के श्लोकों का वाचन किया गया तथा पोस्टरों को प्रदर्शित किया गया जिसमें गीता के श्लोक एवं उनसे संबंधित उपयोगी ज्ञान को सुंदर ढंग से प्रस्तुत किया गया था। इसके पश्चात मानव श्रृंखला के निर्माण हेतु रैली निकाली गई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो .पूनम विज द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाई गई। महाविद्यालय परिसर से होते हुए मुख्य सड़क तक श्रृंखला का निर्माण किया गया। इस शृंखला में छोटी गुटैया बस्ती, स्वरूपनगर स्थित प्रेरणा विद्यालय की प्रबंध समिति के सदस्य , शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र- छात्राएं भी सम्मिलित हुए। सभी छात्राओं ने सामूहिक रूप से सोत्साह “गीता ज्ञान महान है, हम सबकी पहचान है”, “जो नर करते गीता गान, उनमें जगते सद्गुण महान” आदि नारे भी लगाए। इस कार्यक्रम में लगभग 100 की संख्या में स्वयं सेविकाओं एवं छात्राएँ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का आयोजन संयुक्त रूप से राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम अधिकारी डॉ. आंचल तिवारी, डॉ. ऋतु नारंग, डॉ. संगीता निगम ,डॉ. रमा कटियार एवं डॉ. शिल्पी के द्वारा किया गया।मानव श्रृंखला में सुश्री कल्पना देवी, सुश्री नेहा सिंह, डॉ. शोभा मिश्रा, डॉ. जसमीत कौर, डॉ. अलका, डॉ. शालिनी गुप्ता सहित महाविद्यालय की समस्त शिक्षिकाएं भी उपस्थित रहीं।