22.3.2025 एक दिवसीय शिविर शिक्षा ,बच्चे,महिलाएं ,जन संपर्क और चर्चा
आज दिनांक 22/3/2025 को राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई डी एस एन कॉलेज उन्नाव का एक दिवसीय शिविर ग्राम गलगलहा,उन्नाव में हुआ।
कार्यक्रम अधिकारी डॉ रचना त्रिवेदी ने ग्राम प्रधान श्री प्रमोद शर्मा से भेंट की एवं गांव के युवाओ और बच्चों की समस्याओं पर चर्चा की।आंगनवाड़ी में भी संपर्क किया। स्वयंसेवकों ने आसपास के लोगों से संपर्क किया और उनके दैनिक कार्यों को भी देखा। महिलाओं से बच्चों की शिक्षा के विषय में बात की और आश्वासन दिया कि यदि गांव के बच्चों को आवश्यकता होगी तो वह लोग सप्ताह में एक दिन जाकर बच्चों को शिक्षा दान का कार्य करेंगे।
If website seems slow to load, please clear your browser cookies and refresh page.